ADVERTISEMENT
2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने बड़ा जोर लगाया था कि किसी तरह से हैदराबाद असदुद्दीन ओवैसी के कब्जे से छीन लिया जाए. बहुत सोच-समझकर हिंदू इमेज वाली नेता माधवी लता को हैदराबाद में उम्मीदवार बनाकर चांस लिआ. माधवी लता और बीजेपी ने पूरा जोर लगाया लेकिन ओवैसी तो ओवैसी ठहरे. बीजेपी से मौका नहीं दिया हैदराबाद में पैर जमाने का लेकिन अब जो हुआ है उसने ओवैसी की हैदराबादी सियासत और कांग्रेस-दोनों के लिए घंटी बजा दी है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ABVP बीजेपी का संगठन नहीं है लेकिन बीजेपी से कम भी नहीं है. आरएसएस का छात्र संगठन ABVP देश के यूनिवर्सिटीज में छात्र राजनीति करता है. अरसे से जोर लगाया हुआ था कि अगर बीजेपी हैदराबाद नहीं जीत पा रही तो कम से कम वो हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी HCU के छात्रों में जगह बना ले. सात साल पहले एक बार ABVP ने ऐसा करिश्मा भी किया था.
ADVERTISEMENT