IAS Athar Amir Khan ने फिर जीता दिल, Tina Dabi से Divorce के बाद ये हुआ था हाल! | Charchit Chehra

IAS Athar Amir Khan, Tina Dabi, Charchit Chehra

कीर्ति राजोरा

• 07:16 PM • 03 Jul 2025

follow google news

कश्मीर की वादियों से निकला एक शांत, गहरी सोच वाला नौजवान जिसने किताबों के पन्नों से ज्यादा जिंदगी से सीख ली, नाम है अतहर आमिर खान... अनंतनाग जैसे छोटे से शहर में जन्मे अतहर ने शायद ही कभी सोचा हो कि एक वक्त ऐसा भी आएगा जब पूरे देश में मशहूर हो जाएंगे. अतहर नौजवानों के बीच नेशनल सेंसेशन और इंस्पीरेशन बन गए. ऑल इंडिया रैंकिंग में टॉप 2 पोजिशन लेने के बाद अतहर चाहते तो किसी राज्य का आईएएस कैडर चुन सकते थे. आतंकवाद, अशांत होने के बाद भी अतहर ने होम स्टेट जम्मू कश्मीर की सर्विस को ही अपना मिशन चुना. उनकी कहानी सिर्फ एक अफसर बनने की नहीं है.. ये कहानी है प्यार की, बिछड़ने की, टूटकर फिर जुड़ने और ज़िंदगी को पूरे हौंसले के साथ जीने की... अतहर इन दिनों जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले के डीएम हैं. इस बार अतहर एक ऐसे काम को कर चर्चा में आए हैं, जिससे पूरे देश की धार्मिक आस्था जुड़ी हैं और इसलिए बने हैं वो हमारे शो के चर्चित चेहरा... अब एक बार फिर अचानक क्यों होने लगी अतहर की चर्चा, क्यों टीना डाबी के साथ अधूरी रह गई अतहर की लव स्टोरी और कैसे डॉ. महरीन काजी ने अतहर का साथ देकर उन्हें संभाला... बताएंगे सब चर्चित चेहरा के इस एपिसोड में बताएंगी Kirti Rajora सब इसी एपिसोड में तो बने रहिए वीडियो के आखिर तक...

Read more!
    follow google newsfollow whatsapp