ADVERTISEMENT
कन्नन गोपीनाथन... ये नाम सबसे पहले पूरे देश में तब चर्चा में आया, जब एक IAS ऑफिसर चुपचाप राहत सामग्री लेकर अपने होम स्टेट पहुंच गया, बाढ़ में फंसे लोगों की मदद करने पहुंचा वो भी बिना किसी दिखावे के, बिना किसी को बताए... ये किस्सा है 2018 का, जब केरल में बाढ़ के चलते लोग जान बचाने के लिए भाग रहे थे, सड़कें दरिया बन चुकी थीं और सरकारी सिस्टम हांफने लगा था... तब IAS कन्नन गोपीनाथन राहत सामग्री उठाते हुए लोगों की मदद कर रहे थे लेकिन किसी को नहीं पता था कि ये शख्स कोई आम वॉलंटियर नहीं, बल्कि एक IAS ऑफिसर है... कन्नन ने काम बहुत अच्छे-अच्छे किए लेकिन फिर 2019 में बीजेपी सरकार से इतना नाराज हो गए कि IAS की उस नौकरी को छोड़ दिया जिसे पाने के लिए UPSC एस्पीरेंट्स सालों खुद को तपाते हैं... काबिलीयत ऐसी थी कि सरकार ने दौबारा सर्विस में बुलाया लेकिन नहीं गए और आज तक सरकार ने इस्तीफा एक्सेप्ट नहीं किया... लेकिन इससे कन्नन की नाराजगी खत्न नहीं हुई... अब सालों बाद फिर चर्चा में आए हैं तो राहुल गांधी का हाथ थाम कांग्रेस के हो लिए हैं... कौन हैं IAS कन्नन गोपीनाथन, क्यों बीजेपी सरकार से हुए इतने नाराज कि छोड़ दी नौकरी और कैसे चोरी-चोरी, छुपके छुपके कर रहे थे केरल में बाढ़ पीड़ितों की मदद बताएंगे चर्चित चेहरा के इस एपिसोड में तो बने रहें वीडियो के आखिर तक...
ADVERTISEMENT