IAS Tina Dabi ने अपने काम से जीता दिल, Droupadi Murmu से मिला इतना बड़ा ईनाम! | Charchit Chehra

IAS Tina Dabi, Droupadi Murmu, Charchit Chehra

कीर्ति राजोरा

follow google news

IAS टीना डाबी.. ये वो नाम है जिन्होंने खुद को साबित करके दिखाया है... दलित परिवार के बेटी आज बाड़मेर में वहां कलेक्टर बनकर बैठी हैं, जहां कभी दलितों को घोड़ी पर चढ़ने और मटके से पानी पीने तक पर रोक थी... आज उनके सामने लोग सलाम ठोकते हैं, उन्हें सम्मान की नजरों से देखते हैं... काम भी काबिल ए तारीफ करती हैं, 2015 में AIR रैंक 1 पाने वाली टीना सबसे पहले अपने ही बैच के AIR रैंक 2 अतहर आमिर से शादी के बाद चर्चा में आईं... दोनों का तलाक भी कम चर्चा में नहीं रहा, जिसके बाद टीना ने अपने से 13 साल बड़े IAS अधिकारी प्रदीप गवांडे से शादी की... अब जब ऑन ड्यूटी होती हैं तो भी उनके एक्शन रिएक्शन कम चर्चा में नहीं रहते... अपने इन्हीं एक्शन से एक बार फिर टीना के काम की तारीफ हो रही, इतनी की खुद राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू भी उन्हें ईनाम देने से खुद को रोक नहीं सकी... छोटा-मोटा नहीं सीधे 2 करोड़ की राशी से सम्मानित किया गया है टीना डाबी को और इसलिए वो बनी हैं हमारे शो की खास और चर्चित चेहरा भी... क्या है एक दलित और आम लड़की टीना के IAS बनने की कहानी बताएंगे और चर्चा करेंगे उनके बचपन, प्यार, शादी, तलाक, तरक्की और विवाद को लेकर भी...तो बने रहें वीडियो के आखिर तक...

Read more!
    follow google news