भारत और पाकिस्तान के बीच हुए घमासान में बॉर्डर पर हमारे जांबाज शहीद हो गए. उन्हीं में से एक थे राजस्थान के सुरेंद्र कुमार. राजस्थान के झुंझुनूं के सुरेंद्र कुमार जो इंडियन एयरफोर्स में मेडिकल एसिसटेंट सार्जेंट के पद पर तैनात थे. उधर सुरेंद्र कुमार शहीद हुए इधर उनकी पत्नी सीमा बेसुध अस्पताल में भर्ती करना पड़ा.. लेकिन उनकी बेटी ने पिता के शहीद होने पर जो ऐलान किया. उसकी हर तरफ चर्चा हो रही है.
ADVERTISEMENT
#jhunjhunu #jhunjhumartyr #indiavspakistan #operationsindoor #KRMangalamNewsTakAd
ADVERTISEMENT