ADVERTISEMENT
हैदराबाद में लोगों को संबोधित करते हुए AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ’21 लाख की आबादी वाले गाजा के गरीब लोग हैं। 21 में 10 लाख लोग बेघर हो गए हैं। वह शैतान नेतन्याहू जालिम है, वार क्रिमिनल है जो फिलिनस्तीनियों को धकेल रहा है। दुनिया इस पर चुप है।’ ओवैसी ने भारत से फिलिस्तीन को मदद करने की अपील के साथ आगे कहा, ‘उस व्यक्ति को देखो जिसने मार डाला, लेकिन गाजा के इन गरीब लोगों ने आपको क्या नुकसान पहुंचाया? मीडिया इस मुद्दे पर एकतरफा रिपोर्टिंग कर रहा है। 70 वर्षों से इजराइल एक कब्जाधारी रहा है। आप कब्जा नहीं देख सकते, आप अत्याचार नहीं देख सकते। मैं फिलिस्तीन के साथ खड़ा हूं और हमेशा खड़ा रहूंगा।’
Israel Hamas War: Israeli attack in Palestine, so what did Asaduddin Owaisi say about PM Modi?
ADVERTISEMENT