बीते कई घंटों से एक ही सवाल सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, Does God Exist... ये सब तब शुरू हुआ जब दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में एक तगड़ी डिबेट हुई, ईश्वर के अस्तित्व को लेकर... डिबेट के मुद्दे के अलावा डिबेट करने वाले भी जबरदस्त चर्चा में हैं... एक तरफ हैं मशहूर शायर-गीतकार और नास्तिक होने का दावा करने वाले जावेद अख्तर और दूसरी तरफ थे इस्लामिक स्कॉलर मुफ्ती शमाइल नदवी... अब तक आपने जावेद अख्तर के बारे में खूब सुना होगा लेकिन इस ईश्वर के अस्तित्व को छिड़ी इस बहस से मुफ्ती शमाइल नदवी का नाम और उनके बारे में हर कोई सर्च कर रहा है... चर्चा हो रही है एक 27 साल के लड़के ने कैसे इतने बड़े शायर को जवाब दिए, जो उनकी दौगुनी या लगभग तिन गुना उम्र में बड़े हैं... कौन हैं मुफ्ती शमाइल नदवी उर्फ शमाइल अहमद अब्दुल्ला, जो लगातार सोशल मीडिया पर सर्च किए जा रहे हैं, कैसे ऑनलाइन फूड स्टोर चलाने वाला एक शख्श इतने बड़े मुद्दे पर बड़े धुरंधर जावेद अख्तर के सामने डिबेट में टिका और क्या है Does God Exist डिबेट से गर्माता मुद्दा बताएंगे चर्चित चेहरा के इस एपिसोड में तो बने रहें वीडियो के आखिर तक...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
