ADVERTISEMENT
जेमिमा रोड्रिग्स... ये वो नाम है जो इस वक्त इस कदर चर्चा में हैं कि हम भी इनकी कहानी चर्चित चेहरा में अपने दर्शकों के सामने लाने से खुद को रोक नहीं सके... ये वो नाम है जो पिछले साल ठीक इसी वक्त चर्चा में आया था... फर्क सिर्फ इतना है कि पहले खूब बुरा-भला कहा गया, खूब खिंचाई हुई और अब भर-भर के तारीफों के पुल बांधे जा रहे हैं... वीमेंस वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया जैसे दिग्गज टीम के खिलाफ नाबाद 127 रनों की ऐतिहासिक पारी खेलने वाली जेमिमा अब सुर्खियों के शिखर पर हैं. जेमिमा की इस पारी ने उन्हें इतिहास के पन्नों में दर्ज कर दिया है. लेकिन इस बीच खुशी से जेमिमा की रोते बिलकते एक वीडियो सामने आई है जिसमें उनके बयान ने फिर बवाल खड़ा कर दिया है... माना जाता है ये वो विवाद है जिसके चलते जेमिमा टीम इंडिया से बाहर हो गईं थीं... पिता पर खार जिमखाना के नाम पर कीचड़ उछाली गई... राइट विंग वालों ने सोशल मीडिया पर क्या कुछ नहीं कहा लेकिन ये जेमिमा की काबिलियत और उनका जज्बा ही था जो जेमिमा ने न सिर्फ टीम इंडिया में जगह बनाई बल्कि खुद को साबित कर टीम को वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंचा... क्या था जेमिमा के नाम पर शुरू हुआ वो विवाद जिसकी चिंगारी ने उठी आग में जेमिमा और उसका परिवार महीनों जला, क्यों पिता पर मुंबई के खार जिमखाना में गलत काम करने के लगे आरोप, बताएंगे चर्चित चेहरा के इस एपिसोड में तो बने रहें वीडियो के आखिर तक...
ADVERTISEMENT
