एक दौर वो था जब ईडी का नाम सुनते विपक्ष के नेताओं की रूह कांप जाती थी. न जाने कितने दल-बदल के आरोप लगे ईडी के टेरर से. वक्त अब ऐसा बदला कि विपक्ष के नेताओं के केस को लेकर ईडी की रूहें कांप रही होगी. कोर्ट रूम में ताबड़तोड़ झटके का सिलसिला ताबड़तोड़ जारी है. अब हाल ऐसा कि ऐसे नेता भी ईडी की चंगुल से बच निकल रहे जिनका कद किसी राष्ट्रीय नेता का है भी नहीं. हरियाणा के सोनीपत के कांग्रेस नेता सुरेंदर पंवार ऐसा ही एक नाम है जिनको निपटाने के चक्कर में ईडी को हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक मिली करारी शिकस्त.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT