Justice Sindhu ने ED के लिए खींची लक्ष्मण रेखा, देखिए अब क्या होगा?

Justice Sindhu

न्यूज तक

• 08:23 PM • 04 Jan 2025

follow google news

एक दौर वो था जब ईडी का नाम सुनते विपक्ष के नेताओं की रूह कांप जाती थी. न जाने कितने दल-बदल के आरोप लगे ईडी के टेरर से. वक्त अब ऐसा बदला कि विपक्ष के नेताओं के केस को लेकर ईडी की रूहें कांप रही होगी. कोर्ट रूम में ताबड़तोड़ झटके का सिलसिला ताबड़तोड़ जारी है. अब हाल ऐसा कि ऐसे नेता भी ईडी की चंगुल से बच निकल रहे जिनका कद किसी राष्ट्रीय नेता का है भी नहीं. हरियाणा के सोनीपत के कांग्रेस नेता सुरेंदर पंवार ऐसा ही एक नाम है जिनको निपटाने के चक्कर में ईडी को हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक मिली करारी शिकस्त.

Read more!

 

    follow google newsfollow whatsapp