Kalyan Banerjee को दी गिरफ्तारी की धमकी? फिर ऐसे हो गया बड़ा बवाल! Charchit Chehra

Kalyan Banerjee, TMC, Kirti Azad, Charchit Chehra

कीर्ति राजोरा

follow google news

राजनीति में नेता के प्रति निष्ठा करमा से बड़ी होती है. पार्टी में टिके रहने, पूछ बनाए रखने के लिए ये जरूरी बन जाता है कि करो कुछ भी लेकिन अपने नेता के प्रति निष्ठा, सेवा, सम्मान में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए. कल्याण बनर्जी इस राजनीति के परफेक्ट केस हैं लेकिन आजकल कल्याण बनर्जी ममता दीदी के प्रति अपनी निष्ठा के चलते नहीं बल्की टीएमसी सांसदों से हुए विवाद के चलते चर्चा में आ गए हैं.. खबर है कि अपने नेता के प्रति निष्ठा दिखाते-दिखाते कल्याण बनर्जी ने दूसरे सासंदो के लिए जबरदस्त गुस्सा दिखाया, जिस पर अब बीजेपी वाले मजे ले रहे हैं... चर्चा है बनर्जी ने किसी पर रिश्वत लेने के आरोप लगाए, किसी को इंटरनेशनल महिला बताकर बॉयफ्रेंड का जिक्र किया तो किसी के लिए ऐसा कुछ बोल गए जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.. कल्याण बनर्जी फिर वायरल हैं इसीलिए बन गए हैं हमारे शो के चर्चित चेहरा. ममता के प्रति निष्ठा और विरोधियों पर प्रहार ही कल्याण बनर्जी की पॉलिटिक्स का हॉल मार्क रही है. कंट्रोवर्सी वाली पॉलिटिक्स के पोस्टर बॉय रहे हैं. राजनीति में कल्याण बनर्जी को लूज कैनन नाम से भी पुकारा जाता है... क्या इस विवाद की पूरी कहानी और कैसे कल्याण बनर्जी के नाम पर उठी है बड़ी चर्चा बताएंगे चर्चित चेहरा के आज के इस एपिसोड में... 

Read more!
    follow google news