Karachi Bakery: हैदराबाद में कराची के नाम पर कैफे तो हो गया भारी बवाल!

हैदराबाद में 72 साल से चल रही कराची बेकरी का कैफे. 73 साल में भारत-पाकिस्तान के बीच तीन-तीन युद्ध हुए लेकिन कराची बेकरी की जान आफत में नहीं आई. पुलवामा, पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान से भारत का संबंध युद्ध जैसी स्थिति में पहुंचे तो कराची बेकरी टारगेट पर आ गई. चूंकि बेकरी का नाम कराची पर है इसलिए जमकर विरोध हो रहा है. नाम बदलने की मांग की जा रही है.

न्यूज तक

09 May 2025 (अपडेटेड: 09 May 2025, 01:30 PM)

follow google news

 

Read more!

हैदराबाद में 72 साल से चल रही कराची बेकरी का कैफे. 73 साल में भारत-पाकिस्तान के बीच तीन-तीन युद्ध हुए लेकिन कराची बेकरी की जान आफत में नहीं आई. पुलवामा, पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान से भारत का संबंध युद्ध जैसी स्थिति में पहुंचे तो कराची बेकरी टारगेट पर आ गई. चूंकि बेकरी का नाम कराची पर है इसलिए जमकर विरोध हो रहा है. नाम बदलने की मांग की जा रही है.

#karachibakery #operationsindoor #hyderabad

    follow google newsfollow whatsapp