ADVERTISEMENT
हैदराबाद में 72 साल से चल रही कराची बेकरी का कैफे. 73 साल में भारत-पाकिस्तान के बीच तीन-तीन युद्ध हुए लेकिन कराची बेकरी की जान आफत में नहीं आई. पुलवामा, पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान से भारत का संबंध युद्ध जैसी स्थिति में पहुंचे तो कराची बेकरी टारगेट पर आ गई. चूंकि बेकरी का नाम कराची पर है इसलिए जमकर विरोध हो रहा है. नाम बदलने की मांग की जा रही है.
#karachibakery #operationsindoor #hyderabad
ADVERTISEMENT