12 जून 2025 को लंदन में एक आम दिन कुछ ही पलों में एक परिवार के लिए मातम में बदल गया, ये परिवार कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के पूर्व पति और बड़े बिजनेसमैन संजय कपूर का परिवार था... संजय कपूर पोलो के शौकीन थे.. हर बार की तरह उस दिन भी वो अपना पसंदीदा खेल खेल रहे थे लेकिन उन्हें कहां पता था कि ये उनका आखिरी खेल बन जाएगा... संजय कपूर की अचानक मौत हो गई... पूर्व पत्नी करिश्मा कपूर, संजय कपूर की पत्नी प्रिया सचदेव और संजय की मां रानी कपूर बुरी तरह रोते-बिलखते नजर आईं... 53 साल की उम्र में संजय दुनिया को अलविदा कहकर चले गए लेकिन अपने पीछे एक भरा-पूरा परिवार, करीब 30 हजार करोड़ रुपये वैल्यू वाली अपनी कंपनी छोड़ गए और अब इसे लेकर ही बड़ा बवाल हो रहा है... संजय कपूर की मौत के बाद मां रानी कपूर ने अपने बयान से 5 ऐसे खुलासे किए हैं, जिससे सनसनी मची है...क्या है पूरा मामला, कैसे रानी कपूर के दावों से कंपनी और करिश्मा कपूर के एक्स हसबेंड की विरासत की जंग ने लिया है नया मोड़, लेटर में किस धमकी का जिक्र कर रानी ने बताई राज की बात बताएंगी Kirti Rajora सब चर्चित चेहरा के इस एपिसोड में तो बने रहें वीडियो के आखिर तक...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT