कशिश मित्तल ने IIT से बी.टेक किया, देश की सबसे प्रतिष्ठित मानी जाने वाली IAS की नौकरी महज 21 साल की उम्र में पाई लेकिन फिर दिल की सुनकर म्यूजिक के पैशन को फॉलो कर उसे अपना फुलटाइम काम बना दिया... ये वो हैं जिन्होंने अपने पैशन को फॉलो करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट जैसी बड़ी टेक फर्म में नौकरी भी छोड़ दी.. कशिश मित्तल दुनिया की नजरों में बहुत कुछ छोड़ बैठे लेकिन खुद की नजरों में सब कुछ पा गए... इतना सब कुछ करने वाले कशिश को लेकिन उनके एक बड़े कदम के चलते लोग ट्रोल भी कर रहे हैं.. कौन हैं IAS की नौकरी छोड़ने वाले कशिश मित्तल, क्या है वो जिसकी शुरूआत 8 साल की उम्र में उन्होंने की और जिंदगी भर के लिए उसे गले लगा लिया... कैसे UPSC ने बदली जिंदगी लेकिन फिर कशिश ने लिया यू टर्न क्या है पूरी कहानी, बताएंगी Kirti Rajora चर्चित चेहरा के इस एपिसोड में तो बने रहें वीडियो के आखिर तक...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT