काव्या मारन का नाम इंटरनेट पर जबरदस्त तरीके से वायरल हैं, खूब किस्से कहानियां बन रही हैं, खूब बाते हो रही हैं... बीते दिनों न्यू यॉर्क की सड़कों पर जो नजर आया उसमें कुछ ऐसा दिखा कि काव्या का नाम जुड़ रहा है शाहरूख, रजनीकांत, विजय थलापति जैसे बड़े स्टार्स की फिल्मों में अपने म्यूजिक से जान फूंकने वाले अनिरूद्ध रविचंद्रन के साथ और आईपीएल के शुरू होने से पहले काव्या ने जो फैसला लिया वो भी कम चर्चा में नहीं है... इसलिए देश के सबसे अमीर परिवारों में से एक मारन परिवार की बेटी काव्या मारन बनी हैं हमारे शो की खास यानी चर्चित चेहरा... 409 करोड़ की नेटवर्थ वाली काव्या की कहानी ऐसी है, कि आए दिन वो खबरों की हैडलाइन बन जाती हैं... अब क्यों हैं काव्या के नाम की इतनी चर्चा, किस बड़े नाम से जुड़ रहा उनका नाम कि लोग कह रहे Why This Kolaveri Di और अब आईपीएल से पहले काव्या के किस फैसले ने बना दिया माहौल बताएंगे सब चर्चित चेहरा के इस एपिसोड में तो बने रहें वीडियो के आखिर तक...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
