मुद्दई लाख बुरा चाहे तो क्या होता है, वही होता है जो मंजूरे खुदा होता है... फैजल खान या कहें कि मशहूर खान सर इस कहावत का जीता-जागता उदाहरण हैं, जिनके कोचिंग सेंटर पर कब्जा किया गया, बम से हमला हुआ, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी... आज चर्चित चेहरा में फैसल खान यानी खान सर की चर्चा इसलिए कि वो शादी के बंधन में बंधने के बाद पहली बार अपनी दुल्हनिया को सबके सामने लाए हैं... शादी का ऐलान भी इस तरह किया कि पूरी दुनिया के लिए अनोखा बन गया और उनके द्वारा लिया गया दहेज दूसरों के लिए मिसाल.. अब अपनी शादी में खान सर ने जिन्हें कॉपी किया उनकी और खान सर की बातचीत का अनोखा किस्सा वायरल हो गया और वायरल हो गया है खान सर की नई नवेली पत्नी का घूंघट उठाने वाला वीडियो...कौन है खान सर के ननिहाल से जुड़ी एएस खान, जो दूर की रिश्तेदार अब बनी हैं उनकी दुल्हनिया, कैसे खान सर ने दोस्तों से मिला धोखा और बम और कैसे लाइव क्लास के दौरान खान सर ने किया बड़ा ऐलान, बताएंगी Kirti Rajora सब चर्चिच चेहरा के इस एपिसोड में...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
