2025 के पहले दो महीने देश की राजनीति में गरम रहे, दिल्ली के नतीजों ने कांग्रेस को झटका दिया और अब पार्टी की पूरी नजर बिहार पर टिकी है... चुनावी बिगुल बज चुका है और आरजेडी, कांग्रेस, लेफ्ट सब एक तरफ और NDA दूसरी तरफ... लेकिन इस बार कांग्रेस ने एक ऐसा चेहरा मैदान में उतारा है जो कर्नाटक की राजनीति में पला-बढ़ा, पंजाब की राजनीतिक उठापटक में एक्टिव रहा और अब बिहार में कांग्रेस का राजनीतिक टेम्परेचर बढ़ाने उतरा है कृष्णा अल्लावरू, जो राहुल गांधी के बेहद करीबी माने जाते हैं और कांग्रेस में ये टैग किसी गोल्ड मेडल से कम नहीं... वो भी तब जब आपका कॉरपोरेट करियर केपीएमजी और Shaadi.com जैसी कई MNCs से होकर गुजरा हो... कौन हैं कृष्णा अल्लावरू, जो कम समय में बन गए राहुल गांधी के राइट हैंड... कैसे मैरिटल अलायंस कराते कराते कर रहे तगड़ी राजनीति, बताएंगे सब चर्चित चेहरा के इस एपिसोड में...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT