कौन हैं Larissa Nery, Rahul Gandhi ने जिनके नाम से Election पर किया बड़ा खुलासा! | Charchit Chehra

Larissa Nery, Rahul Gandhi, Haryana Election, Charchit Chehra

कीर्ति राजोरा

• 08:39 PM • 06 Nov 2025

follow google news

बिहार में पहले चरण के मतदान हो चुके हैं लेकिन बीते 24 घंटों से एक खूबसूरत लड़की की फोटो सोशल मीडिया पर ताबाही मचा रही है, लड़की एक है लेकिन नाम अनेक, सीमा, स्वीटी सरस्वती, वगैराह-वगैराह... बिहार में पहले चरण के मतदान से एक दिन पहले लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कई बड़े खुलासे कर दिए और चुनाव आयोग पर भी गंभीर आरोप लगा डाले कि पिछले साल हुए हरियाणा विधानसभा चुनावों में हर आठवें वोटर में से एक फर्जी वोट था... इन आरोपों से भले ही चुनाव आयोग ने पल्ला झाड़ लिया हो लेकिन चर्चा जोरों पर हैं कि आखिर ऐसे कैसे हो सकता है... अपनी बात रखने के लिए राहुल ने जिस लड़की का जिक्र किया और 22 वोटर आईडी दिखाए उसी से चर्चा में आ गई लैरिसा नेरी जिनके बारे में लोग सोशल मीडिया पर लगातार सर्च कर रहे हैं... कौन है ये लड़की और राहुल की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद क्या है हिंदुस्तानियों को इस लड़की का संदेश...क्या है इस फोटो के पीछे की कहानी और बिहार चुनाव से पहले राहुल का ये हाइड्रोजन बम क्या करेगा असर... बताएंगे चर्चित चेहरा के इस एपिसोड में तो बने रहें वीडियो के आखिर तक...

Read more!
    follow google news