Maharashtra elections: Nawab Malik की विरासत पाने वाली Sana Malik कौन?

Maharashtra elections, Nawab Malik, Sana Malik

न्यूज तक

follow google news

कांग्रेस आरोप लगाती है कि हर दागी, करप्ट बीजेपी की वॉशिंग मशीन में धुलकर हो जाता है. नवाब मलिक पर भी ऐसे ही आरोप लगे. ईडी के फेर में फंसे. जेल होकर लौटे. शरद पवार से पुरानी वफादारी भूलकर अजित पवार की एनसीपी में शामिल होकर बीजेपी के करीब हुए लेकिन वॉशिंग मशीन से क्लीन नहीं हुए. बीजेपी ने आज तक नवाब मलिक को माफ नहीं किया. अजित पवार ने वो कर दिया कि जिसकी उम्मीद बीजेपी को नहीं थी. जिस नवाब मलिक को बीजेपी पसंद नहीं चाहती उनकी बेटी को टिकट देकर पॉलिटिकल लॉन्चिंग कर दी.

Read more!
    follow google news