इन्हें देखकर तो आप पहचान ही गए होंगे और जो नहीं पहचान पाएं उन्हें बता दें कि ये टीवी एक्ट्रेस माही विज हैं... गुस्से में लाल हैं क्योंकि लोगों ने काम ही ऐसा किया है, जो किसी के लिए बर्दाश्त कर पाना खासतौर पर एक महिला के लिए नामुमकिन है, क्योंकि ये बात ही जुड़ी है किसी की अस्मिता से... मामला जुड़ा है बॉलीवुड स्टार सलमान खान के बेस्ट फ्रेंड और बॉलीवुड में न जाने कितने ही लोगों के गॉड फाटर कहे जाने वाले नदीम कुरेशी से... बीते दिनों जब 14 साल के बाद माही विज और उनके पति जय भानुशाली ने अपनी शादी में तलाक लिया तो तलाक दो लोगों के बीच ही हुआ लेकिन खबर दुनिया के लिए बन गई... लेकिन उसके बाद जो हुआ या हो रहा है उसी पर माहि विज को गुस्सा फूटा है, जिसमें उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं उनके एक्स हस्बैंड जय भानुशाली... क्या है पूरा मामला, क्यों हो रही लव जिहाद की चर्चा, क्यों आहत होकर माही विज ने कहा Shame on u... क्यों तलाक के बाद भी माही को मिल रहा जय का सपोर्ट, कौन हैं नदीम कुरैशी, क्या है दो बच्चों को गोद लेने और फिर छोड़ देने की कहानी बताएंगे सब चर्चित चेहरा के इस एपिसोड में तो बने रहें वीडियो के आखिर तक...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
