Mahieka Sharma ने Hardik Pandya की जिंदगी में दी प्यार की दस्तक, मिला तगड़ा Hint? | Charchit Chehra

Mahieka Sharma, Hardik Pandya, Charchit Chehra

कीर्ति राजोरा

• 08:18 PM • 16 Sep 2025

follow google news

जर्सी नंबर 33 भारतीय क्रिकेट टीम में यही पहचान है हार्दिक पांड्या की और अब उनका यही जर्सी नंबर इन एक वायरल पोस्ट में नजर आ रहा है... एक जैसे बाथरोब, हाथों पर लिखा नंबर 33 और मिरर सेल्फी का रिफलेक्शन, यहीं सब वायरल है... जिसमें कुछ-कुछ नहीं बल्कि बहुत कुछ नजर आ रहा है, मतलब ये कि एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के मैच के बाद अब स्टार क्रिकेटर हार्दिक पांड्या जबरदस्त चर्चा में हैं, पहले तो T20 इंटरनेशनल मैच में पहली ही बॉल पर पाकिस्तानी टीम का विकेट लेने पर, अपने अनोखे हैयरस्टाइल को लेकर और अब अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड को लेकर... खबरों की हैडलाइन बना है जर्सी नंबर 33 और हार्दिक का न्यू लव... कौन है ये 24 साल की दिल्ली की ये एक्ट्रेस मॉडल, क्या है दोनों के So called मिरर सेल्फी की चर्चा और क्या वाकई हार्दिक का दिल फिर से हो गया क्लीन बोल्ड, बताएंगे चर्चित चेहरा के इस एपिसोड में तो बने रहें वीडियो के आखिर तक...

Read more!
    follow google news