Major Khusboo Patani ने Premanand Maharaj पर क्या बोला कि हो गया भयंकर बवाल! | Charchit Chehra

Major Khusboo Patani, Premanand Maharaj, Charchit Chehra

कीर्ति राजोरा

follow google news

बॉलीवुड की चमचमाती दुनिया में दिशा पाटनी एक जाना-पहचाना नाम हैं, लेकिन उनकी बड़ी बहन खुशबू पाटनी ने एक बिलकुल अलग रास्ता चुना... जहां दिशा ने कैमरे और ग्लैमर की दुनिया में अपना नाम बनाया, वहीं खुशबू ने देश सेवा और सोशल रिस्पोन्सिबिलिटी को अपनी जिंदगी का मकसद बना लिया... भारतीय सेना की मेजर रह चुकीं खुशबू की एक वीडियो सोशल मीडिया पर कुछ हफ्ते पहले ऐसी छाई कि जिसने भी देखा सबने कहा वाह... 7-8 महीने की लावारिस पड़ी बच्ची को बचाने के बाद खुशबू एक बार फिर वायरल हैं... कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के बयान पर घेरते हुए कुछ ऐसा बोला कि इसमें मथुरा वाले प्रेमानंद महाराज का नाम जुड़ गया जिस पर लोग बुरी तरह भड़के हुए हैं... इस कदर कि लोग भी भुला बैठे कि खुशबू ने 12 सालों तक देश की सेवा की है... खुशबू ने जिस मुद्दे पर कथावाचक अनिरुद्धाचार्य को बुरा भला कहा वो आप में से बहुत से लोगों के माइंडसेट से अलग हो सकता है, जिससे आप सहमत हों भी और नहीं भी... क्या है पूरा मामला, क्यों खुशबू के बयान ने मचाई तबाही कि बयान जारी कर देनी पड़ी सफाई, क्यों प्रेमानंज महाराज के नाम पर हो रहा बवाल, सब बताएंगी Kirti Rajora चर्चित चेहरा के इस एपिसोड में तो बने रहे वीडियो के आखिर तक...

Read more!
    follow google news