आज मैरी कॉम को देश के बच्चे से लेकर बुजुर्ग हर इंसान जानता है... लेकिन इन दिनों 43 साल की बीजेपी की राज्यसभा सांसद और बॉक्सिंग आइकन अपनी मुक्केबाजी के बजाय अपनी पर्सनल लाइफ के चलते सुर्खियों में बनी हुई हैं...अपने हालिया बयान और पति के उन पर लगाए आरोपों के चलते सोशल मीडिया पर माहौल गर्म है... दोनों के बयानों में इतनी आक्रामकता है कि 18 साल के रिश्ते का भी लिहाज नहीं हो रहा... खबरें तो पहले भी आई थीं लेकिन दोनों ने ही इस बात को ढक-दाब के रखा हुआ था.. मैरी कॉम वही हैं जिनकी लाइफ से इंस्पायर होकर फिल्म बनी, जिसमें प्रियंका चोपड़ा ने मैरी कॉम का रोल निभाया था और कहा था कि दिल ये जिद्दी है.. मैरी कॉम वो हैं जिन्होंने कई वर्ल्ड चैंपियनशिप में मेडल अपने नाम किए.. ओलंपिक में भी देश का नाम गर्व से ऊंचा किया.. लेकिन उनके एक्स हस्बैंड करुंग ओन्खोलर ने मैरी के लिए और जो मैरी ने अपने एक्स हस्बैंड के लिए कहा है वहीं से सारा विवाद खड़ा हो गया है...क्या है पूरा मामला, क्या पति-पत्नी और वो की कहानी जिसे अब दुनिया के सामने रखा है मैरी के एक्स हस्बैंड करुंग ओन्खोलर ने और बताएंगे कि कैसे मजदूर की बेटी ने देश को दिलाया ओलंपिक मेडल... तो बने रहें वीडियो के आखिर तक...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
