उत्तर प्रदेश ने देश को कई ऐसे नाम दिए हैं जो राजनीति में भी टॉप पर पहुंचे हों और विवादों में भी... इन दिनों यूपी से एक ऐसा ही नाम लगातार चर्चा में है जो राजनीति से ज्यादा विवादों में हों, नाम है मौलाना तौकीर रजा खान... बरेली के रहने वाले मौलाना तौकीर रजा खान सिर्फ एक धार्मिक नेता नहीं, बल्कि बरेलवी आंदोलन के बड़े खानदान से ताल्लुक रखते हैं... अहमद रजा खान के परपोते हैं जो बरेलवी परंपरा के फाउंडर थे... समझ लीजिए कि इस वक्त इनसे जुड़ी बात बड़ी है क्योंकि इस वक्त उनकी नेता वाली इमेज भयंकर और सीरियस विवाद में पड़ी है... मतलब, जितना बड़ा नेता, उतना बड़ा ड्रामा... दरअसल मौलाना साहब का नाम आई लव मोहम्मद को लेकर चल रहे विवाद के बाद से लगातार चर्चा में है... इसलिए वो चर्चिच चेहरा में बने हैं हमारे खास और चर्चित चेहरा... क्या है ये पूरा मामला, कैसे बरेलवी परंपरा को बढ़ाने वाले परिवार पर उठ रहे हैं सवाल और कौन हैं मौलाना तौकीर रजा खान, जिनके नाम पर हो रहा है इतना बवाल, बताएंगी Kirti Rajora सब चर्चित चेहरा के इस एपिसोड में तो बने रहें वीडियो के आखिर तक...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT