दिल्ली की एक आम परिवार की लड़की ने कहां सोचा होगा कि उसकी किस्मत उसे बॉलीवुड के एक बड़े जाने-माने परिवार तक ले जाएगी और उस घर की वो बहू बनेंगी... इस लड़की का नाम है मीरा राजपूत... यानी बॉलीवुड के चॉकलेट बॉय कहे जाने वाले शाहिद कपूर की पत्नी... मीरा पति शाहिद की तरह बॉलीवुड में तो एक्टिव नहीं हैं लेकिन एक बिजनेसवुमैन को तौर पर अपनी पहचान जरूर बना चुकी हैं... शादी के बाद मीरा ने फिल्मी दुनिया से दूरी बनाए रखी, लेकिन फिर भी वह चर्चा में बनी रहीं कभी अपने स्टाइल की वजह से, कभी अपने सेंस ऑफ ह्यूमर की वजह से और कभी सोशल मीडिया पोस्ट्स की वजह से... फिलहाल चर्चा में अपनी एक सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से हैं, जो लोगों की अच्छाई के लिए किया गया था लेकिन फिर भी जबरदस्त ट्रोल हो गईं... इतना की पति शाहिद को भी सोशल मीडिया पर बहुत कुछ सुनने को मिल रहा है... मीरा की सोशल मीडिया पर हो रही इसी चर्चा से वो बनी हैं हमारे शो की खास यानी चर्चित चेहरा... क्यों मीरा के चलते शाहिद को पड़ गया इतना सुनना, कैसे दो परिवार के सत्संग में मिलने से जुड़ा शाहिद-मीरा का रिश्ता और कैसे उन 7 घंटों ने बदले एक-दूसरों के विचार... बताएंगे सब चर्चित चेहरा के इस एपिसोड में बने रहें वीडियो के आखिर तक...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
