एक तस्वीर कितना कुछ कह सकती है, दर्जनों कहानी बयान कर सकती है और कई अफवाहों को पनाह दे सकती है... अब पता नहीं ये अफवाह है या हकीकत लेकिन चर्चा बहुत जोरों पर है कि मशहूर पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग और उनकी पत्नी आरती अहलावत के बीच सबकुछ ठीक नहीं है... खबरें तो इस साल की शुरूआत से ही सामने आ रही थीं लेकिन अब ये चर्चा खबरों की हैडलाइन बना है क्योंकि एक तस्वीर वायरल है और ये तस्वीर सहवाग और उनकी पत्नी आरती की नहीं बल्कि बीसीसीआई के नए नवेले अध्यक्ष बने मिथुन मन्हास की है... जो आजकल की नहीं बल्कि 4 साल पुरानी है... इस एक तस्वीर के चलते सोशल मीडिया पर अटकलों और कयासों के दौर शुरू हो गया है... इस कदर की बात तलाक की खबरों तक आ पहुंची... क्या है पूरा मामला और क्यों बीसीसीआई बनने के बाद मिथुन मन्हास के नाम के साथ जुड़ रहा विरेंद्र सहवाग की पत्नी का नाम, बताएंगे चर्चित चेहरा के इस एपिसोड में तो बने रहें वीडियो के आखिर तक...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT