चुनावों से पहले अलायंस टूटते-बिखरते, बनते-जुड़ते हैं. अलायंस बनने-बिगड़ने का खेल बंद कमरों में, पार्टी हेडक्वार्टर्स में या फाइव स्टार होटल्स में होने वाली मीटिंग्स में होता रहा है. तमिलनाडु में ऐसा अलायंस हुआ जॉगिंग ट्रैक पर, मॉर्निंग वॉक करते हुए. मॉर्निंग वॉक करते हुए ओ पनीरसेल्वम popularly known as OPS ने बीजेपी से अलायंस तोड़ लिया. पहले मॉर्निंग वॉक करते हुए मुलाकात एम के स्टालिन से कराई गई. फिर घर आकर मिल गए. अभी अलायंस का कोई अनाउंसमेंट नहीं हुआ है लेकिन एक-दूसरे को लेकर बॉडी लैंग्वेज से बहुत कुछ समझा जा रहा है. मुलाकात का डंका डीएमके ने ही पीटा है. एक चर्चा ये है कि ओपीएस की AIADMK पार्टी एक्टर थलापति विजय की पार्टी टीवीके के साथ अलायंस की भी संभावना तलाश रही है. हालांकि विजय खुद इतने कॉन्फिडेंस में हैं कि किसी से अलायंस में इंटरेस्ट नहीं दिखा रहे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT