MP Assembly Election: टिकट नहीं मिला तो भड़की कांग्रेस नेता, इस्तीफा देकर किया हाई वोल्टेज ड्रामा!

MP Assembly Election: Congress leader got angry when she did not get ticket, created high voltage drama by resigning!

NewsTak

• 10:45 AM • 16 Oct 2023

follow google news

Read more!

मध्यप्रदेश की 230 सीटों के लिए कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। पहली लिस्ट में 144 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कांग्रेस ने कर दिया है। कांग्रेस ने बीजेपी को मात देने के लिए तगड़ी रणनीति तैयार की है। इस सूची में एक नाम बहुत चर्चा में हैं और वह नाम है केपी सिंह उर्फ कक्काजू। केपी सिंह पिछोर विधानसभा सीट से पिछले 30 साल से विधानसभा चुनाव जीत रहे हैं। 6 बार से विधायक हैं लेकिन पहली बार कांग्रेस ने उनको पिछोर सीट से हटाया है और इस बार उनको शिवपुरी विधानसभा सीट से टिकट दिया है। टिकट नहीं मिला तो भड़की कांग्रेस नेता, इस्तीफा देकर किया हाई वोल्टेज ड्रामा!

MP Assembly Election: Congress leader got angry when she did not get ticket, created high voltage drama by resigning!

    follow google newsfollow whatsapp