MP Election 2023: Congress ने ऐसे खेला दांव कि सिंधिया पर पड़ेगा भारी! कौन हैं केपी सिंह उर्फ कक्काजू।

MP Election 2023: Congress played such a bet that Scindia will be hit hard! Who is KP Singh alias Kakkaju?

NewsTak

follow google news

Read more!

मध्यप्रदेश की 230 सीटों के लिए कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। पहली लिस्ट में 144 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कांग्रेस ने कर दिया है। कांग्रेस ने बीजेपी को मात देने के लिए तगड़ी रणनीति तैयार की है। इस सूची में एक नाम बहुत चर्चा में हैं और वह नाम है केपी सिंह उर्फ कक्काजू। केपी सिंह पिछोर विधानसभा सीट से पिछले 30 साल से विधानसभा चुनाव जीत रहे हैं। 6 बार से विधायक हैं लेकिन पहली बार कांग्रेस ने उनको पिछोर सीट से हटाया है और इस बार उनको शिवपुरी विधानसभा सीट से टिकट दिया है। पार्टी से जुड़े सूत्र बताते हैं कि कांग्रेस को पूरी उम्मीद है कि बीजेपी ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी विधानसभा चुनाव लड़ाने जा रही है और वह सिंधिया को शिवपुरी सीट से ही टिकट दे सकती है।

MP Election 2023: Congress played such a bet that Scindia will be hit hard! Who is KP Singh alias Kakkaju?

    follow google news