MP Election 2023: कटा टिकट तो बागी हो गए BJP के इतने नेता, Congress को होगा फायदा?

MP Election 2023: So many BJP leaders rebelled after being cut the ticket, will Congress benefit?

NewsTak

follow google news

Read more!

मध्यप्रदेश में बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की तीन लिस्ट जारी की है। तीसरी लिस्ट में सिर्फ एक उम्मीदवार का नाम सामने आया, तो वहीं पहली और दूसरी में 39-39 उम्मीदवारों के नाम जारी किए गए हैं। बीजेपी ने 39 प्रत्याशियों की दूसरी सूची में कई चौकाने वाले नाम शामिल किए हैं, खास बात यह है कि इस सूची में बीजेपी अपने तीन वर्तमान विधायकों के टिकट भी काट दिए हैं। जिसमें मैहर से – नारायण त्रिपाठी, सीधी से -केदारनाथ शुक्ला और नरसिंहपुर से – जालम सिंह पटेल। इसके अलावे एक नाम और है जिसकी चर्चा इसलिए हो रही है क्योंकि टिकट कटने पर बीजेपी नेता ने इस्तीफा ही दे दिया।

MP Election 2023: So many BJP leaders rebelled after being cut the ticket, will Congress benefit?

    follow google news