Nara Lokesh बनेंगे डिप्टी CM, Pawan Kalyan के लिए खतरे की घंटी?

Nara Lokesh, Pawan Kalyan, Chandrababu Naidu

न्यूज तक

22 Jan 2025 (अपडेटेड: 22 Jan 2025, 10:14 AM)

follow google news

74 साल के हो चुके हैं चंद्रबाबू नायडू. 2029 में जब पांच साल का कार्यकाल पूरा कर चुके होंगे तब 79 साल के होंगे. 2029 का लोकसभा और विधानसभा चुनाव 79 साल की उम्र में लड़ रहे होंगे. चुनावी राजनीति करते हुए चंद्रबाबू के 47 साल हो चुके हैं. 30 साल पहले पहली बार आंध्र प्रदेश के सीएम बने थे. इतना सब बताने का मतलब ये कि चंद्रबाबू नायडू भरपूर राजनीति, भरपूर सत्ता सुख भोग चुके हैं. पहली बार अब टीडीपी में चर्चा शुरू है कि चंद्रबाबू नायडू का विकल्प तैयार रहना चाहिए.

Read more!
    follow google newsfollow whatsapp