जब बात बेबाकी की आती है, तो नसीरुद्दीन शाह का नाम सबसे आगे आता है... अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले नसीरुद्दीन शाह जब ज़ुबान खोलते हैं तो सत्ता में बैठे बड़े-बड़े नेताओं और बीजेपी पर सीधा निशाना साधते हैं, खलबली मचा देते हैं... अपने बेबाक अंदाज के लिए बीजेपी की आंखों में खटकते है, शाह वो है जो राहुल गांधी का पक्ष लेते हैं लेकिन अलग अंदाज में, वो न तो सियासत से डरते हैं और न ही सिनेमा के चमकते पर्दे की बनावटी चुप्पी से...अब जब बोले तो ऐसा बोले कि सबकी बोलती बंद कर दी... निशाना साधने का जरिया बनी दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदार जी 3... इतना सब किया लेकिन फिर कुछ ऐसा कर दिया कि लोग सोच में हैं कि आखिर नसीरुद्दीन शाह ने ऐसा क्यों किया... ऐसे में अब अपने एक फेसबुक पोस्ट से नसीरूद्दीन शाह बने हैं हमारे शो के चर्चित चेहरा... क्या है पूरा मामला और क्या करके दिलजीत के समर्थन में खड़े हुए हैं नसीर, कैसे जुमला पार्टी का जिक्र कर खड़ा किया बड़ा बवाल और क्यों हो रहा है उनके नाम पर बवाल बताएंगी Kirti Rajora चर्चित चेहरा के इस एपिसोड में...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT