नवीन पटनायक, जगन मोहन रेड्डी ने वक्फ बिल पर संसद में किया बड़ा खेल! नंबर गेम में फंसाया

देश में जब खिचड़ी सरकारें हुआ करती थी तब मुद्दों पर आधारित समर्थन का दौर होता था. फिर गठबंधन की सरकारें आईं तो किसी को कोई कन्फ्यूजन न रहे इसलिए या तो क्लियर समर्थन या क्लियर विरोध का दौर चला. 2024 के चुनावों में जब ओडिशा में नवीन पटनायक और आंध्र प्रदेश में जगन मोहन रेड्डी की चट्टान जैसा जनाधार धराशायी हुआ तो शुरू हुई है अंतरात्मा की आवाज वाली राजनीति. नवीन पटनायक, जगन मोहन बीजेपी के साथ खड़े दिखना भी नहीं चाहते. बीजेपी से बिगाड़ना भी नहीं चाहते. बीजेपी के कारण बीजेपी का समर्थन नहीं करेंगे तो विरोध भी नहीं करेंगे. विपक्ष के साथ तो बिलकुल खड़े होने के लिए तैयार नहीं. #NaveenPatnaik #JaganMohanReddy #JDU #TDP #WaqfBoard #NitishKumar #YSRCP #Congress #NDA #INDIA #WaqfBill

राजू झा

04 Apr 2025 (अपडेटेड: 04 Apr 2025, 07:51 PM)

follow google news

 

Read more!

देश में जब खिचड़ी सरकारें हुआ करती थी तब मुद्दों पर आधारित समर्थन का दौर होता था. फिर गठबंधन की सरकारें आईं तो किसी को कोई कन्फ्यूजन न रहे इसलिए या तो क्लियर समर्थन या क्लियर विरोध का दौर चला. 2024 के चुनावों में जब ओडिशा में नवीन पटनायक और आंध्र प्रदेश में जगन मोहन रेड्डी की चट्टान जैसा जनाधार धराशायी हुआ तो शुरू हुई है अंतरात्मा की आवाज वाली राजनीति. नवीन पटनायक, जगन मोहन बीजेपी के साथ खड़े दिखना भी नहीं चाहते. बीजेपी से बिगाड़ना भी नहीं चाहते. बीजेपी के कारण बीजेपी का समर्थन नहीं करेंगे तो विरोध भी नहीं करेंगे. विपक्ष के साथ तो बिलकुल खड़े होने के लिए तैयार नहीं.

#NaveenPatnaik #JaganMohanReddy #JDU #TDP #WaqfBoard #NitishKumar #YSRCP #Congress #NDA #INDIA #WaqfBill

    follow google newsfollow whatsapp