Navya Naveli Nanda पर नानी Jaya Bachchan का ऐसा बयान Viral, किससे जुड़ रहा नाम! | Charchit Chehra

Navya Naveli Nanda, Jaya Bachchan, Charchit Chehra

कीर्ति राजोरा

follow google news

बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक किस्से हैं, लेकिन बच्चन परिवार की बातें हमेशा अलग ही सुर्खियां बटोरती हैं... जया बच्चन वैसे भी अपने बेबाक और कभी-कभी चुभने वाले बयानों के लिए जानी जाती हैं लेकिन इस बार उन्होंने जो कहा, वो सुनकर लोग हैरान हैं क्योंकि जो बयान दिया वो किसी और के लिए नहीं बल्कि अपनी नातिन नव्या नवेली नंदा को लेकर दिया है.. बयान के कई मायने मतलब निकाले जा रहे हैं, तरह-तरह की बातें हो रही हैं... बॉलीवुड से दूर रहने वाली नव्या का नाम बॉलीवुड के जिस एक्टर से जुड़ा था उनकी कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुईं... ये एक्टर कोई और नहीं बॉलीवुड एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी हैं, जिनका नाम नव्या से जुड़ा... अब सोचने वाली बात यह है कि घर-घर में जहां दादी-नानी की पहली लाइन होती है.. बेटा, शादी कब कर रहे हो? वहीं जया बच्चन उल्टा बोल रही हैं कि नव्या, प्लीज़ शादी मत करना.. क्या है पूरी कहानी, क्या कहा है जया ने जो इंटरनेट पर बन गया हॉट टॉपिक, कैसे जुड़ा सिद्धांत और नव्या का नाम और क्या करती हैं अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा... बताएंगे सब चर्चित चेहरा के इस एपिसोड में तो बने रहें वीडियो के आखिर तक...

Read more!
    follow google news