ADVERTISEMENT
हर बड़े कलाकार की एक खास अदा होती है जो उसकी पहचान बन जाती है. अमिताभ बच्चन जंजीर में गुस्साए तो एंग्री यंग मैन कहलाते रहे. शाहरुख खान ने दोनों हाथ फैलाए तो रोमांटिक आइकॉन बन गए. सिंगर नेहा सिंह राठौर ने सिर्फ दो बोल बोले-का बा तो स्टार बन गईं. नेहा सिंह तो भोजपुरी सिंगिग में करियर बनाने चली थीं लेकिन न जाने कब, कैसे पॉलिटिकल सटार करने लगीं शायद उन्हें भी पता नहीं चला. का बा, का बा की राइमिंग करते-करते नेहा सिंह राठौड़ की राजनीति में आए बगैर बीजेपी, मोदी और योगी विरोधी इमेज बन गई. ऐसे में नेहा ट्रोल्स के निशाने पर हैं. एक दो नहीं ताबड़तोड़ 11 धाराओं के साथ FIR दर्ज कराई गई है.. क्या है पूरा मामला, कौन हैं बीजेपी के दिग्गज नेता मनोज तिवारी से सीधा पंगा लेने वाली नेहा, क्यों नेहा के पति की चली गई नौकरी और क्यों हो रहा है भयंकर बवाल. बताएंगे चर्चित चेहरा के आज के इस एपिसोड में.
. #PahalgamAttack #NehaSinghRathore #charchitchehra #akhileshyadav
ADVERTISEMENT