किसी बड़ी कंपनी का CEO अपनी ही जूनियर एम्पलॉय के साथ बिना बताए रोमांटिक रिलेशनशिप में हो और जब दुनिया को पता चले तो उसकी नौकरी चली जाए... ऐसा आपने कोल्ड प्ले के कंसर्ट में किसकैम पर पकड़े गए एस्ट्रोनॉमर के CEO एंडी बायरन के बारे में जरूर सुना होगा लेकिन अब ऐसा एक बार फिर हुआ है... मामला है नेस्ले के CEO लॉरेंट फ्रीक्स से जुड़ा जो अपनी ही PA के साथ प्यार की मैगी बना रहे थे... स्विटरलैंड की बड़ी फूड कंपनी नेस्ले ने सोमवार को लॉरेंट फ्रीक्स को CEO के पद से तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया... उनकी 40 साल की वफादारी भी उनकी नौकरी नहीं बचा सकी... क्या है पूरी कहानी, क्यों डॉयरेक्ट सबऑर्डिनेट के साथ प्यार की मैगी बनाना नेस्ले के CEO लॉरेंट फ्रीक्स को पड़ गया भारी बताएंगे सब चर्चित चेहरा के इस एपिसोड में तो बने रहें वीडियो के आखिर तक...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT