Niira Radia और Ratan Tata के बीच का वो किस्सा, जो आज भी है अनसुना! ये है कहानी...

Niira Radia Ratan Tata

न्यूज तक

16 Oct 2024 (अपडेटेड: 16 Oct 2024, 07:34 PM)

follow google news

नीरा राडिया कॉरपोरेट पब्लिक रिलेशन में इतना बड़ा नाम हो गईं थी कि उनकी सर्विसेज रतन टाटा ने टाटा ग्रुप के लिए, मुकेश अंबानी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के लिए ली थी. टीवी, अखबारों को प्रेस रिलीज जारी करना स्किल नहीं था. कॉर्पोरेट लॉबिस्ट की पहचान थी नीरा राडिया की. लायजनिंग में महारथ ने नीरा राडिया और उनकी कंपनी वैष्णवी कम्युनिकेशन को इतना बड़ा बनाया. उसी स्किल से इतने भयंकर विवादों में फंसी कि दुनिया जहां से कम्युनिकेशन खत्म करके गुमनाम जिंदगी जीने लगीं. नीरा राडिया की चर्चा इसलिए कि करीब 12 साल बाद उनकी पब्लिक अपीयरेंस हुई है.

Read more!
    follow google newsfollow whatsapp