नीतीश कुमार की कहानी देश की राजनीति की सबसे दिलचस्प कहानियों में से एक है... एक छोटे से कस्बे में जन्मा लड़का, जिसने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की, सरकारी नौकरी पाई लेकिन बाद में सबकुछ छोड़कर ऐसी राह चुनी कि उन्हें बिहार का चाणक्य कहा जाने लगा राजनीति का जादूगर कहा जाने लगा... 1977 से राजनीति में शुरू हुई नीतीश की कहानी में दोस्ती भी है, दुश्मनी भी, संघर्ष भी... सोशल इंजीनियरिंग के जादूगर नीतीश कुमार 2005 से अब तक बिहार की सत्ता पर काबिज हैं... राजनेता आए और गए लेकिन मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नीतीश ही विराजमान रहे... लालू-नीतीश की दोस्ती-दुश्मनी, नीतीश के जेल की जाली से पत्नी को मिलना, तत्काल टिकट की शुरुआत करने वाले नीतीश की कहानी बेहद मजेदार है... आज चर्चित चेहरा में कहानी राजनीति के चाणक्य नीतीश कुमार की...क्या है उनसे जुड़े किस्से कहानी बताएंगे चर्चित चेहरा के इस वीडियो में तो बने रहें वीडियो के आखिर तक...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
