महाराष्ट्र में दशहरे के मौके पर दिख गया दम, किसकी रैली में जुटी ज्यादा भीड़?

occasion of Dussehra in Maharashtra, which rally gathered more crowd?

NewsTak

follow google news

Read more!

विजयदशमी के मौके पर महाराष्ट्र में राजनीतिक दलों का जबरदस्त शक्ति प्रदर्शन देखने को मिला। एक तरफ जहां शिवसेना के शिंदे गुट की रैली थी तो वहीं दूसरी तरफ शिवेसना उद्धव गुट का शक्ति प्रदर्शन। दोनों की रैलियों में अच्छा खासा जनसैलाब देखने को मिला। दोनों दलों के नेता पूरे जोश के साथ हुंकार भरते हुए नजर आए। शिवसेना UBT यानी उद्धव गुट ने छत्रपति शिवाजी महाराज पार्क दादर में ये आयोजन किया। हजारों की भीड़ को शिवसेना के नेताओं ने संबोधित किया। इस कार्यक्रम को लेकर शिवसेना यूबीटी के समर्थकों और वहां मौजूद लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। उद्धव ठाकरे के साथ-साथ दूसरे नेताओं का जोश भी हाई नजर आया और नेताओं ने जमकर हुंकार भरी। एक तरफ जहां शिवसेना उद्धव गुट की रैली थी तो वहीं दूसरी तरफ मुंबई के आजाद मैदान में शिवेसना के शिंदे गुट का कार्यक्रम था। सीएम शिंदे के इस कार्यक्रम में भी अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली। शिंदे गुट के नेताओं ने भी विशाल जनसभा को संबोधित किया। देखें वीडियो… 

    follow google news