EVM और VVPAT पर विपक्ष ने भेजी थी चिट्ठी, चुनाव आयोग से आया बड़ा बयान

Opposition had sent a letter on EVM and VVPAT, a big statement came from the Election Commission

NewsTak

• 02:54 PM • 06 Jan 2024

follow google news

Read more!

EVM और VVPAT को लेकर विपक्षी दलों ने सवाल उठाए थे, अब उसका चुनाव आयोग की तरफ से जवाब आ गया है। चुनाव आयोग की तरफ से EVM और VVPAT को लेकर कई बड़ी बातें कही गई हैं। वो इस रिपोर्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं। बीते दिनों कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने विपक्षी दलों की तरफ से चीफ इलेक्शन कमिश्नर को चिट्ठी लिखी थी और VVPAT पर चर्चा के लिए INDIA डेलीगेशन से मुलाकात का वक्त मांगा था। अब उसी चिट्ठी का जवाब चुनाव आयोग की तरफ से आया है। 

    follow google news