किसी का नाम उनके काम से हुआ तो किसी का बदनाम होकर... बड़ी बहन पलक मुच्छल का नाम हजारों बच्चों की हार्ट सर्जरी कराने और दुनियाभर के फिल्मी गाने के बाद भी इतनी चर्चा में नहीं आया होगा, जितना छोटे भाई पलाश मुच्छल का शादी टूटने के बाद से हो रहा है... 23 नवंबर को महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना से शादी होनी थी... शादी टाल चुकी है और ढेर सारी बातें कहीं सुनी जा रही हैं. स्मृति के परिवार या पलाश के परिवार की खामोशी से बात और बढ़ गई है. बस एक बार पलाश की बहन पलक मुच्छल ने एक बार सोशल मीडिया पर लिखा था कि दोनों परिवारों की प्राइवेसी का ख्याल रखें...ऐसे ही बहुत सारे कारणों से चर्चा में रहने वाली पलक पलाश और स्मृति की शादी के कारण भी चर्चा में हैं... कैसे भाई के 7 फेरे रूकने के बाद बहन के 5 साल की उम्र किए गए काम की हो रही इतनी चर्चा, कैसे पलक ने की थी कारगिल युद्ध में मदद, भाई पलाश की शादी रूकने के पीछे क्या है असली वजह और कैसे बहन पलक के लिए ये है एक बड़ा झटका... बताएंगे चर्चित चेहरा के इस एपिसोड में तो बने रहें वीडियो के आखिर तक...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
