Paresh Rawal on drinking urine: परेश रावल अब क्या कांड करके हो गए वायरल, डॉक्टर्स भी पड़ गए पीछे!

पूर्व बीजेपी सांसद और एक्टर परेश रावल ने अपनी घुटने की चोट 15 दिन लगातार युरिन पी पीकर ठीक कर ली. डॉक्टर्स परेश रावल का ये दावा सुन सुनकर हैरान हैं. परेश रावल का दावा है कि एक फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें चोट लगी थी. और अजय देवगन के पिता दिवंगन एक्शन डायरेक्टर वीरु देवगन के कहने पर उन्होंने ये सलाह अपनाई थी. औऱ उसके बाद जो हुआ, परेश रावल उसे जादू बताते हैं. लेकिन डॉक्टर्स की राय तो कुछ और ही है.

न्यूज तक

28 Apr 2025 (अपडेटेड: 28 Apr 2025, 07:49 PM)

follow google news

 

Read more!

#pareshrawal #viral #pareshrawalcomedy #bjpsansad #drinkinurine पूर्व बीजेपी सांसद और एक्टर परेश रावल ने अपनी घुटने की चोट 15 दिन लगातार युरिन पी पीकर ठीक कर ली. डॉक्टर्स परेश रावल का ये दावा सुन सुनकर हैरान हैं. परेश रावल का दावा है कि एक फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें चोट लगी थी. और अजय देवगन के पिता दिवंगन एक्शन डायरेक्टर वीरु देवगन के कहने पर उन्होंने ये सलाह अपनाई थी. औऱ उसके बाद जो हुआ, परेश रावल उसे जादू बताते हैं. लेकिन डॉक्टर्स की राय तो कुछ और ही है.

    follow google newsfollow whatsapp