PM Modi ‘चौकीदार’ तो Rahul Gandhi बने सिपाही, 2024 की लड़ाई, कौन किसपर कितना भारी?

PM Modi becomes the ‘chowkidar’ and Rahul Gandhi becomes the soldier, the fight of 2024, who is heavier than whom?

NewsTak

• 11:15 AM • 20 Oct 2023

follow google news

Read more!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चौकीदार वाला बयान पर अब राहुल गांधी ने एक बयान दिया है…राहुल गांधी ने तेलंगाना में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आपका सिपाही हूं…आपको याद होगा कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी ने एक कैंपेन चलाया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि मैं भी चौकीदार हूं…और आपका चौकीदार चौकन्ना है… इसके बाद काफी वार-पलटवार भी हुए थे, बयानबाजी भी खूब हुई थी, और चर्चाएं भी खूब हुई थी। लेकिन अब राहुल गांधी ने 2024 लोकसभा चुनाव से पहले तेलंगाना विधानसभा के लिए चुनाव प्रचार के दौरान कहा है कि मैं आपका सिपाही हूं…तो पहले राहुल गांधी का सिपाही वाला बयान सुनिए

PM Modi becomes the ‘chowkidar’ and Rahul Gandhi becomes the soldier, the fight of 2024, who is heavier than whom?

    follow google newsfollow whatsapp