PM मोदी ने पूरे साल क्या किया? कितने फेवरेट बन पाए? सर्वे में लोगों ने खुद बता दिया

नरेंद्र मोदी का जिक्र इसलिए क्योंकि आपने यानी हमारे दर्शकों ने न्यूज तक के पोल में नरेंद्र मोदी को बनाया है दूसरे नंबर का साल का सबसे चर्चित चेहरा. 

कीर्ति राजोरा

follow google news

इस साल की शुरुआत हुई तो हर तरफ एक ही बात चल रही थी. राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसमें शामिल होना था. आलोचक कह रहे थे कि राम मंदिर अभी तक पूरा नहीं बना है, लेकिन चुनावों की वजह से उसका समय से पहले उद्घाटन करवाया जा रहा है. इन आरोपों और प्रत्यारोपों के बीच अयोध्या से ऐतिहासिक तस्वीरें आईं. PM मोदी राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए और यहां से 2024 के लोकसभा चुनाव की चौसर बिछ गई.

Read more!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में BJP चुनावी मैदान में उतरी. कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी पार्टियों ने INDIA गठबंधन बना लिया था. प्रचार के दौरान ऐसा लग रहा था कि चुनाव तय है. फिर चुनाव के नतीजे क्या रहे वो सबके सामने हैं, जो जहां था वहीं रहा, लेकिन माहोल बदल गया. कैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए ये साल चुनौतियों भरा रहा और कैसे उन्होंने तीसरी बार पीएम की कुर्सी संभालकर इतिहास रच दिया बताएंगे आज चर्चित चेहरा के खास ईयर एंडर वाले एपिसोड में. नरेंद्र मोदी का जिक्र इसलिए क्योंकि आपने यानी हमारे दर्शकों ने न्यूज तक के पोल में नरेंद्र मोदी को बनाया है दूसरे नंबर का साल का सबसे चर्चित चेहरा. 

    follow google news