ADVERTISEMENT
तमिलनाडु की राजनीति में एस रामदौस कभी सत्ता किंग या किंग मेकर तो नहीं बने लेकिन करीब 35-36 साल से बड़े खिलाड़ी बने हुए हैं. तमिलनाडु की राजनीति में सबसे उम्रदराज नेता होने के नाते बड़ा सम्मान है. उन्होंने कभी किसी से स्थाई दुश्मनी, स्थाई दोस्ती नहीं रखी. AIADMK, DMK, कांग्रेस-बीजेपी-जरूरत के हिसाब से सबके साथ राजनीति करते रहे. रामदॉस की पार्टी PMK रेलेवेंट भी बनी रही और सत्ता का सुख भी मिला. चीजें तब बिगड़नी शुरू हुई जब पीएमके का याराना बीजेपी से हुआ. तमिलनाडु में अगले साल विधानसभा चुनाव पहले रामदॉस की पार्टी PMK और परिवार में भयंकर महाभारत छिड़ी है. महाभारत हो रही है पिता और बेटे के बीच जो पार्टी के लिए दो पिलर का काम करते हैं. एस रामदॉस के बेटे हैं अंबुमणि रामदॉस. एस रामदॉस ने अकेले दम पर PMK नाम की पार्टी बनाई जिसे आगे ले जाने के लिए अपने बेटे को चुना था.
ADVERTISEMENT