सुप्रीम कोर्ट में माहौल टेंस था. चीफ जस्टिस बीआर गवई की बेंच लगी थी. कठघरे में थी सबकी खबर लेने ईडी. ये नौबत ईडी ही लेकर आई. उसने केयर हेल्थ केयर केस में लीगल ओपिनियन देने वाले जाने माने वकील अरविंद दातार को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाने की हिमाकत की थी. पूरी वकील बिरादरी ने ईडी के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है. ईडी ने बैकफुट आकर समन रद्द कर दिया लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने ईडी को आसानी से जाने नहीं दिया
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT