कर्नाटक में 2023 का जो क्रांतिकारी चुनाव कांग्रेस ने बीजेपी को हराकर जीता था उसके घोषणापत्र को लेकर बड़ा हंगामा मचा था. कांग्रेस के उसी घोषणापत्र में गारंटी वाले वादे किए गए थे. एक वादा ये भी था कि सरकार में आते ही बजरंग दल, पीएफआई समेत जाति और धर्म के आधार पर समुदायों के बीच नफरत फैलाने वाले सभी संगठनों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करते हुए बैन लगाएगी. कर्नाटक में सरकार बने 2 साल तो हो गए. बैन तो नहीं लगा लेकिन कर्नाटक के आईटी मंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियांक खरगे ने फिर एलान कर दिया कि अगर कांग्रेस केंद्र की सत्ता में आती है तो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी RSS को देश में बैन किया जाएगा. प्रियांक खरगे ने कर्नाटक चुनाव के समय भी आरएसएस को बैन करने की चेतावनी दी थी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT