भारत में हर 10 साल में जनगणना की जाती है... इस हिसाब से 2011 में जनगणना की गई था और अगला जनगणना 2021 में होना था लेकिन सरकार के मुताबिक कोविड की वजह से इसे टाल दिया गया. लेकिन अब सरकार 2025 में जनगणना कराने जा रही है...जो कि एक साल 2026 तक चलेगी... इस बार की जनगणना में कुछ खास चीजों को शामिल किया गया है जो पहले कभी नहीं हुआ था...जानकारी के मुताबिक अब तक जनगणना में धर्म और वर्ग पूछा जाता रहा है। साथ ही सामान्य, अनुसूचित जाति और जनजाति की गणना होती है, लेकिन इस बार लोगों से यह भी पूछा जा सकता है कि वे किस संप्रदाय को मानते हैं। इसी तरह अनुसूचित जाति में वाल्मीकि, रविदासी, जैसे अलग-अलग संप्रदाय हैं. यानी धर्म, वर्ग के साथ संप्रदाय के आधार पर भी जनगणना की मांग पर सरकार विचार कर रही है।
ADVERTISEMENT
#Census #rahulgandhi #BJP #Census2025 #NDA
ADVERTISEMENT