Rahul Gandhi लेंगे DK Shivakumar और Siddaramaiah को लेकर बड़ा फैसला!

कर्नाटक में ये चर्चा अरसे से बहुत जोरशोर से हो रही है कि नवंबर तक सीएम सिद्धारमैया की विदाई हो जाएगी. डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार प्रमोट होकर सीएम बनेंगे. ऐसा मई 2023 में सीएम चुनते समय हुए एग्रीमेंट के तहत होगा. जैसे-जैसे नवंबर नजदीक आ रहा है

कीर्ति राजोरा

• 01:42 PM • 08 Jul 2025

follow google news

कर्नाटक में ये चर्चा अरसे से बहुत जोरशोर से हो रही है कि नवंबर तक सीएम सिद्धारमैया की विदाई हो जाएगी. डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार प्रमोट होकर सीएम बनेंगे. ऐसा मई 2023 में सीएम चुनते समय हुए एग्रीमेंट के तहत होगा. जैसे-जैसे नवंबर नजदीक आ रहा है, सत्ता परिवर्तन की चर्चाएं तेज है लेकिन सिद्धारमैया कोई मौका नहीं छोड़ रहे ये बताने का कि वो कहीं नहीं जा रहे हैं. सिद्धारमैया के अड़ जाने के बाद सोशल मीडिया पर सीएम इन वेटिंग डीके शिवकुमार ने ये बयान वायरल है जिसमें उन्होंने कहा कि मेरे पास उनके पास ऑप्शन क्या है. मुझे हाईकमान की बात माननी होगी, सिद्धारमैया का समर्थन करना होगा. उनका फोकस 2028 के चुनावों पर है. हो सकता है ये डीके शिवकुमार का मास्टरस्ट्रोक हो जिसका असर दिखने लगा है. अब अचानक जो हुआ वो हाईकमान की ओर से पहला सिग्नल माना जाने लगा सिद्धारमैया की विदाई और डीके की ताजपोशी का

Read more!
    follow google newsfollow whatsapp