चुनाव आयोग से राहुल गांधी की पुरानी लड़ाई में नया जोश आ गया है. देश में उपराष्ट्रपति पद से जगदीप धनखड के अचानक इस्तीफे को लेकर बवंडर मचा है लेकिन राहुल गांधी का पूरा फोकस इस बात पर है कि वोटर लिस्ट रिवीजन में हो रही धांधली को नहीं सहना है. चुनाव आयोग से राहुल गांधी ने पहले महाराष्ट्र चुनाव को लेकर जंग छेड़ी हुई है. अब उन्होंने नए राज्य कर्नाटक की एंट्री कराई है. उन्होंने सस्पेंस के साथ ये दावा किया कि उन्होंने कर्नाटक की एक लोकसभा सीट पर चुनाव आयोग की चोरी पकड़ी है. राहुल गांधी ने या कांग्रेस पार्टी ने उस एक लोकसभा सीट का नाम नहीं लिया लेकिन सीएम सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार ने सस्पेंस पर से पर्दा उठाते हुए दावा किया कि राहुल ने बैंगलोर रूरल सीट पर चुनाव आयोग की चोरी पकड़ी है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT