कहते हैं प्यार, इश्क और मोहब्बत को सरहदें भी रोक नहीं पाते, ऐसा ही कुछ बॉलीवुड की फिल्मों में भी अक्सर दिखाया जाता रहा है और यकीनन आप में से कई लोगों ने इसके ऐसे एग्जाम्पल भी देखे होंगे जो आपके आस-पास के होंगे या आपने उन्हें सोशल मीडिया पर देखा होगा.. ऐसा ही एक केस कांग्रेस के बड़े नेता गौरव गोगोई के साथ भी हुआ, जो इस वक्त लोकसभा में कांग्रेस के डिप्टी लीडर हैं और राहुल गांधी के दोस्त भी... गौरव को यूके में इंटर्नशिप करते-करते विदेशी लड़की एलिजाबेथ कोलबर्न से प्यार हुआ, इकरार हुआ और फिर 2013 में दोनों जन्मों के बंधन में बंध गए... आज चर्चित चेहरा में गौरव और उनकी जीवनसाथी की बात इसलिए क्योंकि उन्हें लेकर बड़े आरोप बीजेपी के कई बड़े नेताओं ने लगा दिए हैं और कह दिया कि वो ISI से जुड़ी हुई हैं... जब गौरव गोगोई की बर्दाश्त की सीमा पार हुई तो कह दिया टाइगर जिंदा है... क्या है पूरा मामला और कैसे अब राजनीति में हो गई ISI और Raw एजेंट की एंट्री, क्या है पूरी कहानी बताएंगे चर्चित चेहरा के आज के इस एपिसोड में...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT